(Mobile se Paisa kaisa kamyen, Google Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye , गूगल से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, घर बैठे पैसे कैसे कमाएं, Online Paise kaise kamayen)
नमस्कार साथियों मेरा नाम है Manish और स्वागत है आपका Manishyogi.com मे । इस ब्लॉग मे आपको पैसे कैसे कमाएं से संबंधित पोस्ट पढ़ने को मिलती हैं ।
आज इस पोस्ट मे आपको “Google Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ” के बारे मे बेहतर जानकारी देने वाले हैं ।
आज के समय हर कोई यह चाहता है की उसे घर से काम करके पैसे कमाने का मौका मिले । और शायद आपको भी किसी ऐसे ही काम की तलाश है ।
तो आपको और कहीं भी अन्य दूसरी साइट पर जाने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढे । इस पोस्ट मे आपको कुछ न कुछ नया और बेहतर सीखने को मिलने वाला है ।
Google Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
आज के समय में बहुत से तरीके हैं गूगल से पैसे कमाने के परंतु मैं आपको कुछ सरल से कुछ तरीकों को बताने जा रहा हूँ । जिनकी मदद से आप घर पर रहकर काम करके आराम से पैसे कमा सकते हैं ।
किसी भी काम को करने के लिए मेहनत तो करनी ही पड़ेगी । ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इस लेख मे आपको कोई ऐसा जादू का तरीका मिलने वाला है जिससे बिना मेहनत के पैसे बनने लग जाएंगे ।
हा मेरे द्वारा आपको जो भी तरीके बताए जाएंगे और यदि आप सही से समय देकर काम करेंगे तो यकीन मान लीजिए एक समय के बाद आप अवश्य अच्छा पैसा कमाने लग जाएंगे । तो चलिए अब बात करते हैं कि आखिर Google Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye ।
#1 लिखकर पैसे कमाएं-
Google Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye : यदि आप लिखने के शौकीन हैं और आप किसी भी जानकारी को या फिर अपने विचारों को लोगों के सामने रखना चाहते हैं तो यह काम गूगल के लिए करके पैसे अर्न कर सकते हैं ।
जी हाँ , अगर आप किसी भी चीज मे एक्सपर्ट हैं जैसे मान लीजिए आपको टेक्नोलॉजी और पढ़ाई संबंधी अच्छी जानकारी है तो आप अपनी जानकारी को एक ब्लॉग के जरिए से लोगों के सामने रखकर पैसे कमा सकते हैं ।
यदि आपको जानकारी नहीं है कि ब्लॉग क्या है तो मैं आपको बताना चाहूँगा आप तक यह लेख मैंने मेरे ब्लॉग के माध्यम से पहुचाया है । आप भी हमारी ही तरह किसी भी जानकारी को लिख कर लोगों तक पहुचा कर गूगल की मदद से पैसे कमा सकते हैं ।
#2 विडिओ बनाकर पैसे कमाए
आज कल सभी लोग यूट्यूब का उपयोग किस लिए करते हैं किसी भी जानकारी को लेने के लिए, गाने आदि सुनने के लिए, कोई भी मनोरंजन वाली विडिओ को देखने के लिए आदि ।

लेकिन क्या आप जानते हैं यूट्यूब भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है । और आप भी यूट्यूब पर चैनल बनाकर खुद की विडिओ को अपलोड करके पैसे बना सकते हैं ।
आज कल तो बहुत से लोग लाखों रुपये घर बैठे यूट्यूब की सहायता से कमा रहे हैं । जो लोग यूट्यूब पर काम करते हैं उन्हे youtuber कहा जाता है ।
यदि आप भी Youtuber बन कर अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो अभी गूगल पर सर्च करें Youtuber कैसे बना जा सकता है। और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं ।
#3 आवाज से पैसे कमाएं
आवाज से पैसे कमाने के लिए गूगल की तरफ से Google Podcast बनाया गया है जो कि बहुत अच्छा है । यह एक ऐसा प्लेटफ़ार्म है जहां लोग अपने लेख , कहानी , और सॉन्ग्स को Upload करते हैं ।
यदि आप कैमरा के सामने आने में शरमाते हैं या फिर किसी कारण नहीं आना चाहते, और आपके अंदर कोई हुनर है तो आप अपनी आवाज के साथ गूगल पॉडकास्ट पर कामकर अच्छा पैसा बना सकते हैं ।

आप किसी कहानी या फिर अपनी लिखी कोई पोइट्री या फिर किसी भी तरह की अन्य जानकारी को गूगल पॉडकास्ट तथा अन्य और एप के माध्यम से लोगों तक पहुचने का काम करके अपनी आवाज से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ।
#4 गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाए
यदि आपको Coading की अच्छी जानकारी है । या फिर आप Coading को सीखने के बाद भी कोडिंग की मदद से कोई भी एप बनाकर गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमा सकते हैं ।
अच्छी बात यह आपके App को जीतने अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जाएगा उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई बढ़ती है । पैसे कमाने मे सबसे ज्यादा और अच्छा जरिया हो सकता है गूगल का प्लेस्टोर ।
यदि आप अपनी किसी भी e-book को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर देते हैं और लोगों को आपकी बुक पसंद आ जाती है तो भी आपकी अच्छी कमाई होना शुरू हो जाएगी ।
#5 गूगल मैप से पैसे कमाएं
यह जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूँ इसकी मदद से आप प्रति दिन के 500 से 1000 बहुत सरलता से कमा सकते हैं ।
हालांकि इस पर अभी ज्यादा कोई भी काम नहीं कर रहा है आप भी गूगल मैप को उपयोग तो करते ही होंगे । लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आपके आस पास की बहुत सी जगहें जैसे आपके पास वाला स्कूल , मंदिर , दुकाने , मकान आदि मैप पर शो नहीं होते हैं ।
क्यों कि अभी तक उन जगहों को किसी ने भी गूगल मैप पर अपडेट ही नहीं किया है जी हाँ , अगर आप Google मैप पर अपने आस पास या फिर अपने शहर मे किसी की दुकान या मकान को मैप पर Add करने का काम करते हैं तो आप उनके मालिक से पैसे चार्ज कर सकते हैं ।
हम आपको बता दें की Google पर किसी भी स्थान आदि को जोड़ने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होता है । अगर आप एक दिन मे अपने आस पास की 5 से 10 दुकाने या मकानों को Add करते हैं और उनके मालिक से 100 रुपये भी लेते हैं तो आप खुद सोचो दिन का 500 से 1000 कमा सकते हैं ।
अंतिम शब्द –
मुझे पूरी उम्मीद है आपको हमारे इस पोस्ट (Google Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye) के द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी । अगर आपके मन मे कोई भी सवाल है या फिर आप हमे सुझाव देना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स मे लिख भेजिए हम तक अवश्य पहुच जाएगा ।
1 thought on “Google Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | गूगल से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके”