Telegram Se Paise Kaise Kamayen In Hindi : Internet पर आपको बहुत से तरीके के ऐसे Apps मिलते हैं जिनसे पैसे कमाए जा सकते हैं । लेकिन हम आपको Telegram से पैसे कमाने वाले कुछ इस तरह के आसान तरीकों के बारे मे बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप रोज 1 या 2 घंटे काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ।
नमस्कार साथियों ! मेना नाम है मनीष और आज के इस लेख में हम आपको टेलीग्राम/Telegram से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं । जिसमे आपको बताने वाले हैं कि Telegram क्या है ? और किस तरह आप टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं ?
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप केवल इस आर्टिकल को पढ़ लेंगे तो telegram से पैसे कमा कमाने लग जाएंगे। परंतु हा एक बात साफ है यदि आप हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों को अच्छे से सीख और समझ लेते हैं और काम करना शुरू कर देते हैं और तब आप यकीन मानो एक वक्त के बाद अवश्य पैसे कमाना शुरू कर लेते हैं ।
Telegram से पैसे कैसे कमाएं? | Telegram Se Paise Kaise Kamayen In Hindi
पैसे कमाने के लिए आपको 2 से 3 घंटे प्रति दिन टेलीग्राम पर काम करना होता है । और सबसे अच्छी बात है कि आपको Telegram पर काम कर पैसे बनाने के लिए कोई भी फीस या अन्य चार्ज देने की जरूरत नहीं होती है ।
Telegram के माध्यम से पैसे कमाने के लिए कुछ विशेष फीचर तो नहीं होते हैं, परंतु आप उन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं जो आपको अनलाइन पैसे कमाने में मदद करते हैं। ऐसे तरीकों के बारे में समझने से पहले आपको यह समझ लेना बहुत जरूरी होता है कि telegram आखिर होता क्या है और कैसे काम करता है ।
#1 Telegram क्या है ?
Telegram एक मैसेजिंग App है जो ऑनलाइन मैसेज और किसी भी अन्य File को भेजने की अच्छी सुविधा प्रदान कर सभी यूजर का काम आसान करता है। इस app को बनाने का उद्देश्य यह है कि व्यक्तियों को इंटरनेट से जोड़कर उनके काम को आसान कर देना और telegram का उपयोग लोग अपने संबंधियों से मैसेज भेजने या किसी भी ग्रुप में जुडने तथा विभिन्न वेबसाइटों के जरिए नई नई जानकारी हासिल करने के लिए कर रहें हैं ।
टेलेग्राम एक free एप है और आप इसका उपयोग निशुल्क यानी बिना किसी खर्च के कर सकते हैं। यह एक सुरक्षित और भरोसेमंद ऐप है जो आपकी अच्छी सुरक्षा और व्यक्तिगत गोपनीयता को बनाए रखने के लिए प्रचलित है ।
हालांकि, Telegram एक ऐसा मंच भी है जहाँ आप व्यापार वाले या अन्य किसी सेवाओं को लोगों को प्रदान करने वाले चैनल बना सकते हैं। और अपने किसी भी प्रोडक्ट या फिर अपने द्वारा दी गई सेवाओं के लिए चार्ज कर telegram की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।
#2 Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं ?
आप किसी भी अन्य लोगों के प्रोडक्ट या किसी भी सर्विस का प्रचार करके भी Telegram से पैसे कमा सकते हैं। Affiliate marketing के लिए आपको अपने चैनल में प्रोडक्ट के लिंक शेयर करने होते हैं और जब आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के माध्यम से कोई भी उत्पादों को खरीद लेता है, तो आपको उसका कमीशन प्राप्त होता है।

यदि आप एक सामान्य Telegram चैनल बनाकर लोगों का एक बना लेते हैं तो आप अफीलिएट मार्केटिंग के जरिए से अपने product या सेवाओं का प्रचार यानि Promotion कर सकते हैं। और उन्हे बेचकर पैसे कमाए जाते हैं।
#3 Telegram पर चैनल बनाकर
Telegram पर चैनल बनाकर पैसे कमाने के अनगिनत माध्यम हो सकते हैं। तय आपको करना है कि आपको कौन से माध्यम से आप कमाना शुरू करेंगे । आपके चैनल पर निर्भर करता है कि किस तरह का cantant आप अपलोड करते हैं और कितना ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है । जितना ज्यादा अच्छा आपका काम होगा उतना ही अधिक कमाई होगी ।
Telegram चैनल के जरिए से पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन तरीका होता है Sponsored posts जैसे मान लीजिए आपके चैनल में अच्छे फॉलोअर हो जाते हैं तो आपके चैनल को स्पॉन्सरशिप मिल ने लग जाते हैं और इन Sponsored posts को अपने चैनल पर Upload करते हैं तो उसके बदले आप पैसे चार्ज करने का हक रखते हैं इस तरह Telegram पर चैनल बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं ।
#4 Paid Promotion करके
Telegram चैनल पर Paid Promotion यानी subscription प्लान की सेवा देना शुरू कर सकते हैं। जो आपके चैनल पर आपके द्वारा दिए गए कंटेंट को पसंद करते हैं, उन्हें अपने चैनल के लिए पैड प्लान का की बात रखकर भी पैसे कमा सकते हैं ।
Telegram चैनल के जरिए से अपने उत्पादों या किसी और अन्य समान की बिक्री भी कर सकते हैं। यदि आपके पास व्यापार है तो आप उसे अपने Telegram चैनल पर प्रमोट कर अपने समान की विक्री बढ़ा कर telegram की सहायता से पैसे कमा सकते हैं ।
#5 Freelancing करके पैसे कमाएं ?
Telegram के जरिए से फ्रीलांसिंग काम भी लिया जा सकता है। फ्रीलांसिंग का मतलब है किसी अन्य व्यक्ति के लिए काम करना और उस काम के बदले पैसे लेना । मान लेते हैं आपको लिखना अच्छा लगता है और आप किसी ब्लॉग साइट के लिए आर्टिकल लिखने का काम करते हैं तो उस ब्लॉग का मालिक आपको प्रति आर्टिकल के बदले निर्धारित किए गए पैसे देता है । इसी तरह के काम कारने के तरीके को फ्रीलांसिंग कहा जाता है ।

फ्रीलांसिंग मे लिखने के साथ साथ video एडिट, Photo edit और Video edit, ग्राफिक एडिट, कीवर्ड रिसर्च, thumbnail बनाना , ग्राफिक्स तैयार करना आदि और भी अन्य अनलाइन कामों को कर सकते हैं । इन कामों को करके पैसे कमाने के लिए आपको telegram पर अपने काम से संबंधित ग्रुप को सर्च करना होगा और उन सभी ग्रुप मे आपको जो भी काम करना आता हो वह सभी काम और उसकी कीमत लिखकर आपको मैसेज छोड़ना होता है । इसके बाद करवाने वाला व्यक्ति आपसे खुद ही संपर्क करता है ।
यह पोस्ट भी पढ़ें –
- Mahilayen Online Paisa Kaise Kamayen In Hindi | महिलाओं के लिए Online Paise कमाने के 5 तरीके
- Share Kya Hota Hai In Hindi | शेयर क्या है? और कितने प्रकार के होते हैं?
- Google Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | गूगल से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
FAQs : Telegram Se Paise Kaise Kamayen In Hindi
- Telegram से पैसे कमाने मे कितना समय लगता है ?
Ans. Telegram से आप पहले दिन से कमाई शुरू कर सकते हैं जितना जल्दी आप को काम मिलता है और उसे आप करके देते हैं आपको पैसा मिल जाता है ।
- Telegram पर कौन कौन काम कर सकता है ?
Ans. Telegram पर हर उम्र का व्यक्ति काम करता है बस अगर आपको काम आता है आप यहाँ काम आसानी से कम समय मे कर सकते हैं ।
अंतिम शब्द –
हम आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा यह ” Telegram Se Paise Kaise Kamayen In Hindi ” दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । यदि आपको कोई भी सुजाव देना है तो आप नीचे कॉमेंट बॉक्स मे लिख कर हमे भेज सकते हैं ।
धन्यवाद !